रसोइया के चयन को लेकर विद्यालय में भिड़े प्रधानाध्यापक व शिक्षक, मुकदमा दर्ज


(बलिया) हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय मझरिया में रसोइया के चयन को लेकर सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के बीच विवाद हो गया। बहस से शुरू मामला जब मारपीट में तब्दील हुआ तो शिक्षकों ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया।

दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे को खिलाफ तहरीर दी है। प्रधानाध्यापक राजीव राय ने बताया कि रसोइया चयन की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हुई है। प्रधान जयप्रकाश मिश्र का भी यही कहना है। जबकि शिक्षक सुजीत सिंह का आरोप है कि रसोइया के चयन में पारदर्शी तरीका नहीं अपनाया गया है। सबकुछ अपने हिसाब किया गया है। आवेदन भी गोपनीय तरीके से लिए गए हैं।

इस मामले में बीएसए मनिराम सिंह ने बताया कि मझरिया प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षकों में मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। खंड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटनाएं शर्मनाक है।