जल्द होगी सम्मिलित तकनीकी सेवा भर्ती परीक्षा


लखनऊ। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सम्मिलित तकनीकी सेवा भर्ती परीक्षा 2016 का आयोजन जल्द किया जाएगा। आयोग ने सात साल से लंबित चल रही इस परीक्षा को कराने की कवायद शुरू की है। 



वर्ष 2016 में सम्मिलित तकनीकी सेवा भर्ती के 292 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। करीब 52 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परीक्षा के पैटर्न को लेकर उठे विवाद के बाद आयोग ने शासन को परीक्षा योजना में संशोधन का प्रस्ताव भेजा। शासन की ओर से परीक्षा योजना में संशोधन के बाद उसे जारी किया गया अभ्यर्थी अब आयोग के दफ्तर में संपर्क कर परीक्षा कराने की मांग उठा रहे हैं।