चार शिक्षक और दस बच्चों को किया सम्मानित


अयोध्या निपुण लक्ष्यों एवं मूलभूत साक्षरता की आवश्यकता आदि से अवगत कराने के लिए ब्लॉक स्तरीय 'हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय अंगूरीबाग में हुआ। कार्यक्रम में चार नोडल शिक्षक व कार्यकर्ता को प्रशस्ति पत्र देकर व 10 बच्चों को शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया गया।








मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम शुरू कराया। कंपोजिट विद्यालय अंगूरीबाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। एसआरजी डॉ. अविकेश त्रिपाठी ने निपुण लक्ष्य के बारे में विस्तार से बताया।



बीईओ शैलजा मिश्रा ने समस्त नोडल शिक्षक व आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निपुण लक्ष्य एवं मूलभूत साक्षरता की आवश्यकता के लिए कार्य करने के लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर के विद्यालयों से नोडल शिक्षक व आंगनबाड़ी केंद्रों से नोडल कार्यकर्ता ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सीडीपीओ मीनाक्षी पांडेय, अरविंद पाठक, प्रानेस कुमार, मीडिया प्रभारी दीप सहाय आदि मौजूद रहे।