आईटीआई पास भी बन सकेंगे अग्निवीर


 LUCKNOW : आईटीआई पास भी अग्निवीर (तकनीकी) में भर्ती हो सकते हैं. सेना भर्ती के निदेशक कर्नल एस चटर्जी ने चारबाग के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कार्यशाला लगाई. कर्नल ने बताया कि विज्ञान वर्ग में इंटर 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए. भर्ती के लिए साढ़े 17 साल से 21 वर्ष आयु पूरी करने वाले आईटीआई पास भी अग्निवीर के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रधानाचार्य ओपी सिंह ने बताया कि कर्नल एस चटर्जी ने अग्निवीर की जानकारी दी और विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया. करीब एक घंटे की कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों के साथ ही अनुदेशकों में उत्साह नजर आया.



स्मार्ट कक्षाएं भी

प्रधानाचार्य ओपी सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को मांग के अनुरूप तकनीकी शिक्षा देने के लिए स्मार्ट कक्षाओं का संचालन हो रहा है. बिना कागज-कलम के विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इसके अलावा सैमसंग कंपनी की ओर से विद्यार्थियों को अलग से शिक्षा दी जा रही है. विद्यार्थियों के अंदर औद्योगिक समझ पैदा करने के लिए नादरगंज के औद्योगिक क्षेत्रों में उनका दौरा कराया जा रहा है. प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक हरिकेश चौरसिया की पहल पर ऐसा संभव हो सका है.