एडेड स्कूलों में पीईटी के सामान्यीकृत अंक के आधार पर होगा चयन


लखनऊ। सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में चल रही लिपिक भर्ती में साक्षात्कार के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में प्राप्त सामान्यीकृत अंक (नार्मलाइज्ड स्कोर) के आधार पर अर्ह अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। इससे पहले नवंबर 2021 में जारी भर्ती प्रक्रिया के निर्देशों में सिर्फ पीईटी के परसेंटाइल स्कोर के आधार पर टंकण परीक्षा में अभ्यर्थियों को बुलाने को कहा गया था।विभिन्न जिलों से अंक गणना पर सवाल उठने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने नए निर्देश जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। विभाग ने इस संबंध में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से राय मांगी थी। वहां से बताया गया है कि पीईटी- 2021 की लिखित परीक्षा दो पालियों में हुई थी। इसलिए परीक्षा के सामान्यीकृत अंक के आधार पर चयन संबंधी आगे की कार्रवाई की जाए।



अब ऐसे होगा चयन

विभागीय अधिकारियों के अनुसार एडेड विद्यालयों की लिपिक भर्ती में पीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आवेदन का अधिकार दिया गया है। टंकण परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अब नए निर्देशों के तहत पीईटी में प्राप्त सामान्यीकृत अंक के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। बता दें, पीईटी में अभ्यर्थियों को वास्तविक, सामान्यीकृत और परसेंटाइल अंक दिए जाते हैं।