पुरानी पेंशन लागू करना सही नहीं : अहलूवालिया


नई दिल्ली, एजेंसी। मनमोहन सिंह सरकार में योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने चेतावनी दी है कि पुरानी पेंशन योजना ‘वित्तीय दिवालियेपन का नुस्खा’ साबित हो सकती है।

अहलूवालिया ने पुरानी पेंशन स्कीम को पीछे लौटने वाला कदम बताते हुए कहा कि दुनिया और भारत, जो आर्थिक चुनौतियां झेल रहे हैं, उसे देखते हुए यह बेतुका विचार है। योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अहलूवालिया की टिप्पणी राष्ट्रीय राजधानी में एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर आई। उन्होंने कुछ राज्य सरकारों के पुरानी पेंशन योजना लागू करने के निर्णय की आलोचना की है।