पुरुष शिक्षक नहीं लेंगे छात्राओं की तलाशी



लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी भी दशा में निरीक्षण दल के पुरुष सदस्य छात्राओं की तलाशी नहीं लेंगे। महिला सदस्य ही छात्राओं की तलाशी लेंगी ताकि किसी प्रकार के आरोप या अप्रिय विवाद की स्थिति से बचते हुए परीक्षाएं कराई जा सकें। इसके साथ ही प्रत्येक केंद्र में आंतरिक निरीक्षण दस्ते की सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। 


इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने सभी डीआईओएस को केंद्रों में आंतरिक निरीक्षण दस्ते का गठन सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। प्रत्येक दस्ते में महिला सदस्य को भी शामिल करने के लिए कहा गया है। निदेशक के अनुसार परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षार्थियों को पाठ्य सामग्री ले जाने की अनुमति कतई नहीं मिलेगी। आंतरिक निरीक्षण दस्ते में एक महिला अध्यापिका सहित तीन सदस्य रखे जाएंगे।