18 January 2023

संगीत गायन का एक पद निरस्त, नया पद शामिल



प्रयागराज अशासकीय महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर होने जा रही भर्ती के तहत महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज किदवई नगर कानपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत गायन का एक अनारक्षित पद का अधियाचन निरस्त कर दिया गया है। इसकी जगह रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज, मेरठ में असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत गायन का एक अनारक्षित पर शामिल किया गया है।