लखनऊ। एमएलसी व आवासीय परिवाद जांच समिति के सभापति श्रीचन्द शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर 2004 में चयनित सहायक अध्यापकों को पुरानी पेंशन देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि 2004, जनवरी में 46189 सहायक अध्यापकों की भर्ती का आदेश जारी किया गया था लेकिन इन सभी अभ्यर्थियों को केन्द्र की तरह नई या पुरानी पेंशन योजना में से एक का विकल्प चुनने का अवसर नहीं दिया गया। पेंशन योजना 2005 में लागू की गई थी। लिहाजा, इन शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए।