फास्टैग नहीं लगा तो भी गाड़ी नंबर से कटेगा टोल

नई दिल्ली। एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर सफर करते समय टोल प्लाजा पर अब ज्यादा समय नहीं लगेगा, क्योंकि टोल वसूली के लिए अत्याधुनिक सिस्टम लगाया गया है। अब अगर गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगा तो गाड़ी के नंबर से से टोल टैक्स कट जाएगा।


दिल्ली-एनसीआर को जोड़ने वाले लगभग सभी एनएच और एक्सप्रेसवे पर सिस्टम को लगाने का काम पूरा हो गया है, जिसके बाद अब गाड़ी नंबर के आधार पर भी टोल टैक्स काटा जा रहा है। शर्त के तहत गाड़ी नंबर पर पहले से फास्टैग जारी और उसके वॉलेट में निर्धारित बैलेंस होना जरूरी है।

अभी तक देखा गया कि वाहन पर फास्टैग लगे होने के बाद भी कई बार उसका बार कोड स्कैन न हो पाने से बैरियर ऊपर नहीं उठता था। इससे टोल पर जाम लग जाता था।