लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में 10 वीं और 12 वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। स्कूलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्री बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेंगी। यूपी बोर्ड ने एक हफ्ते पहले यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया था। लखनऊ में यूपी बोर्ड के 600 से अधिक स्कूलों में यह परीक्षाएं होंगी।