शिक्षकों को राहत, नहीं रोका गया वेतन


 शिक्षकों को राहत, नहीं रोका गया वेतन 
कन्नौज, संवाददाता। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने न्यू पेंशन स्कीम के तहत फार्म नहीं भरने वाले शिक्षकों का दिसंबर माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया था। हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिले में किसी भी शिक्षक का वेतन नहीं रोका गया, लेकिन शिक्षक संगठनों व बीईओ के माध्यम से वार्ता करके अधिक संख्या में शिक्षकों के फार्म भरवाए जाने का प्रयास जारी है।





जिले में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों में करीब 5500 से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। इसमें ओल्ड स्कीम के भी शिक्षक हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने आदेश दिया था। जारी किया था कि न्यू पेंशन स्कीम के आवेदन नहीं भरने वाले शिक्षकों का दिसंबर माह का वेतन रोक दिया जाए। इस आदेश के बाद पूरे प्रदेश में शिक्षक संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर

इस आदेश को लेकर एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की गई। हाईकोर्ट ने किसी भी शिक्षक का वेतन वेतन मिल रहा है।