शिक्षक ने छात्र को डंडे से पीटकर किया घायल


खानपुर। क्षेत्र के गांव जवासा में एक निजी स्कूल में गणतंत्र दिवस के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी देख रहे छात्र की शिक्षक ने डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई से छात्र की कमर और पैरों में लाल निशान बन गए। पीड़ित छात्र के परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की है।
गांव निवासी जयप्रकाश पुत्र कृपाल इंटर कॉलेज कनौना में कक्षा 11 का छात्र है। सोमवार को विद्यालय की छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। गांव स्थित गोल्डन पब्लिक स्कूल में बच्चे गणतंत्र दिवस के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कर रहे थे। देशभक्ति गानों की धुन सुनकर जयप्रकाश खिड़की से तैयारियों को देखने लगा। छात्र द्वारा तैयारियों को बाहर से देखने पर स्कूल के शिक्षक भड़क गए और छात्र को पकड़कर स्कूल के अंदर ले जाकर उसकी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। शिक्षक की पिटाई से छात्र की कमर और पैरों में खून के लाल निशान बन गए। छात्र ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने जब विद्यालय में शिकायत को तो शिक्षक बिफर गए और परिजनों को भी जमकर खरी-खोटी सुनाकर भगा दिया। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष नरेश धीमान ने बताया कि छात्र को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर जिला विद्यालय निरीक्षक शिव कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। इसका पता करवाया जाएगा।