बैठक में गैरहाजिर डीआईओएस को प्रतिकूल प्रविष्टि के आदेश


 चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में उच्च न्यायालय में लंबित याचिकाओं के संबंध में आवश्यक बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई।


उन्होंने एडीएम कुंवर बहादुर सिंह से कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक उच्च न्यायालय के मामलों में रुचि नहीं ले रहे है। बैठक में भी उपस्थित नहीं है। इनके खिलाफ स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए प्रतिकूल प्रविष्ट दी जाए।

शुक्रवार को डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो रिट याचिकाएं उच्च न्यायालय में लंबित है उनका समय से काउंटर दाखिल करें और इसमें कोई भी अधिकारी लापरवाही करेगा तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी। निस्तारित मामलों का विवरण प्रस्तुत करें।


उप जिलाधिकारी न्यायिक कवी रामजन्म यादव को निर्देश दिए कि रिट याचिकाओं में सभी विभागों का तिथिवार विवरण दिया जाए।

इस दौरान सदर एसडीएम राजबहादुर, मऊ नवदीप शुक्ला, उप निदेशक कृषि राजकुमार, बीएसए लव प्रकाश यादव, डीएसओ बीके महान बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एसके शुक्ला, लोनिवि एक्सईएन सत्येंद्र नाथ, विद्युत आरएस वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।