स्कूलों में नहीं शुरू हुईं प्री बोर्ड परीक्षाएं

लखनऊ। शहर के बहुत से एडेड और वित्तविहीन स्कूलों में अभी तक 10 वीं और 12 वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू नहीं हुई हैं। इन स्कूलों ने अभी तक प्रश्न पत्र और कापियां नहीं जुटाई हैं। बच्चे स्कूल आ रहे हैं लेकिन परीक्षाओं को लेकर स्कूल की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह स्कूल 21 जनवरी से होने वाले प्रैक्टिकल की तैयारियों में जुट गए हैं। जबकि राजकीय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट समेत दूसरे स्कूलों में तीन दिन से परीक्षाएं हैं।


यूपी बोर्ड ने सभी स्कूलों को प्री बोर्ड के आदेश दिये थे। राजकीय जुबिली के प्रधानाचार्य धीरेद्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार से प्री बोर्ड चल रहे हैं।