07 January 2023

बीएसए के नाम से स्पष्टीकरण का फर्जी पत्र वायरल



 
बरेली। शीतकालीन अवकाश के दौरान अंतर राज्य भ्रमण पर जाने को लेकर हुरहुरी की सहायक अध्यापिका से बीएसए के स्पष्टीकरण मांगने का फर्जी पत्र शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पत्र में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के दौरान जिला मुख्यालय छोड़ने पर अनुमति नहीं लेने का आरोप लगाते हुए शिक्षिका से सात दिनों में जवाब देने को कहा गया। अन्यथा की स्थिति में एकपक्षीय कठोरतम कार्रवाई सोशल मीडिया पर पत्र जारी होते ही शिक्षक मुखर हो गए। छुट्टी के दौरान भी अपनी मर्जी से बाहर नहीं जाने को लेकर शिक्षकों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। हालांकि जैसे ही पत्र बीएसए के पास पहुंचा उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक फर्जी पत्र है।