23 January 2023

प्रदेश में 28 जनवरी तक बारिश के आसार



लखनऊ। मौसम विभाग के मुताबिक बूंदाबांदी से शुरू हुई बरसात आने वाले समय में कहीं धीमी तो कहीं तेज भी हो सकती है. कुछेक जगह प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश भिगो सकती है।





28 जनवरी तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बरसात होगी, जबकि मंगलवार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। 25 जनवरी को पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि के भी संकेत हैं। लखनऊ समेत अवध के कई जिलों में रविवार को बूंदाबांदी भी हुई।