सीटी नर्सरी और एनटीटी में प्रशिक्षण प्रवेश 20 से




प्रयागराज । सीटी नर्सरी और एनटीटी प्रशिक्षण 2022 में प्रवेश 20 जनवरी से शुरू होंगे। इस संबंध में मंगलवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की सूची संबंधित संस्थानों को भेज दी गई है।

प्रवेश प्रक्रिया 10 फरवरी तक चलेगी। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच / प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन में दिए शैक्षिक एवं समस्त विवरण के आधार शैक्षिक योग्यता संबंधी मूल अभिलेख एवं अन्य वांछित प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। प्रवेश मेरिट के आधार पर आवंटित सीटों के सापेक्ष होगा।