प्रयागराज। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड (बीटीसी) के परीक्षा वर्ष 2022 की स्क्रूटनी (अंकानुसंधान) का परिणाम जारी कर दिया है। बीटीसी 2015, डीएलएड 2017, 2018, 2019 व 2021 के विभिन्न सेमेस्टर के कुल 20370 प्रशिक्षुओं ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। इनमें से 18677 के परिणाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। केंद्रों से उत्तरपुस्तिका नहीं मिलने के कारण 21 प्रशिक्षुओं के परिणाम घोषित नहीं हो सके जबकि 1672 प्रशिक्षुओं के प्राप्तांक में परिवर्तन हुआ है। इनमें से मात्र 175 पास हुए हैं।
डीएलएड (बीटीसी) स्क्रूटनी के 20370 आवेदन, 175 हुए पास
प्रयागराज। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड (बीटीसी) के परीक्षा वर्ष 2022 की स्क्रूटनी (अंकानुसंधान) का परिणाम जारी कर दिया है। बीटीसी 2015, डीएलएड 2017, 2018, 2019 व 2021 के विभिन्न सेमेस्टर के कुल 20370 प्रशिक्षुओं ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। इनमें से 18677 के परिणाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। केंद्रों से उत्तरपुस्तिका नहीं मिलने के कारण 21 प्रशिक्षुओं के परिणाम घोषित नहीं हो सके जबकि 1672 प्रशिक्षुओं के प्राप्तांक में परिवर्तन हुआ है। इनमें से मात्र 175 पास हुए हैं।