यूपी बोर्ड परीक्षा 2023:  छह लाख अभ्यर्थी बढ़े अभ्यर्थी, 373 नए स्कूल बने केंद्र


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड 2023 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 8752 केंद्र निर्धारित किए गए हैं।  हाईस्कूल में 31, 16,485 और इंटर में 27, 50, 913 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार 373 केंद्र अधिक बनाए गए हैं, क्योंकि अभ्यर्थियों की संख्या भी लगभग छह लाख अधिक है।



यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि इस बार प्रदेश में कुल 8752 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा होगी। हाईस्कूल में 31, 16,485(1698023 बालक व 1418462 बालिका) और इंटर में 27, 50, 913 (1531571 बालक व 1219342 बालिका) परीक्षा के लिए पंजीकृृत हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार तकरीबन 6 लाख विद्यार्थी अधिक हैं। ऐसे में केंद्रों की संख्या भी बढ़ गई है। इस बार 373 केंद्र अधिक बनाए गए हैं। जिन जिलों में केंद्रों की संख्या सबसे अधिक बढ़ी हैं उनमें प्रयागराज, कन्नौज और आजमगढ़ हैं। सचिव के जिन जिलों में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक बढ़ी है, वहीं केंद्र भी बढ़े हैं।



जिला अध्यक्ष ने दी वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी 
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की एक बैठक जिलाध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मंडपम सेवा केंद्र में हुई। उन्होंने बैठक में कहा कि संगठन के नाम से एक पोस्टर सोशल मीडिया पर कतिपय संगठन विरोधी लोग वायरल कर रहे हैं, जिसमें लिखा है कि संघ की ओर से अलोपीबाग स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल संस्थान मंडल प्रयागराज का त्रिवर्षीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है। जबकि संगठन द्वारा इस तरह का कोई भी आयोजन नहीं किया गया है। इसलिए संगठन का कोई भी पदाधिकारी एवं सदस्य ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग नहीं करेंगे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई इस तरह का कार्य करता है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नीलिमा श्रीवास्तव, सीमा सिंह, भूपेंद्र वीर सिंह, चंपा शर्मा, अनीता पांडेय आदि मौजूद रहीं।