जिले के परिषदीय विद्यालयों में 1877 शिक्षकों के पद हैं खाली


पीडीडीयू नगर।चंदौली के परिषदीय विद्यालयों में 1877 शिक्षकों के पद खाली हैं। जिससे पठन-पाठन में छात्र-छात्राओं को दिक्कत होती है। बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने इसका पूरा विवरण प्रदेश के शिक्षा निदेशक, बेसिक को पत्र लिखकर दिया है।





आकांक्षात्मक जिले चंदौली में 2022 में शिक्षकों के तबादले के बाद से पद खाली चल रहे हैं। ऐसे में बच्चों के पठन-पाठन में दिक्कत आ रही है। जिले में नौगढ़ के मगरहीं सहित कई ऐसे विद्यालय हैं जहां एक भी शिक्षक नहीं हैं। कई विद्यालयों में एक ही शिक्षक हैं। तो कहीं शिक्षामित्रों के भरोसे विद्यालय चल रहे हैं।




बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में बताया है कि जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल 7274 पद स्वीकृत हैं। जिनमें वर्तमान में 5422 शिक्षक ही तैनात हैं।



अभी भी जिले में 1877 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनमें भी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के 436, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के 216, प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों के 1549 और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों के 548 पद खाली हैं।