यूपी बोर्ड कंट्रोल रूम से 126 केन्द्रों की निगरानी



 
लखनऊ। कंट्रोल रूम में लगे सीसी कैमरों से यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं की निगरानी होगी। ताकि परीक्षाएं नकल विहीन कराने के साथ ही कोई गड़बड़ी न होने पाए। कंट्रोल रूम से लखनऊ में बने सभी 126 परीक्षा केन्द्रों की निगरानी होगी। कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी व कर्मचारी सीसी कैमरे की मदद से परीक्षा केन्द्रों और परीक्षा देने वाले बच्चों पर नजर रखेंगे। कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। पहली बार राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम विकसित किया जा रहा है। फरवरी के पहले हफ्ते में इसका ट्रायल होगा। डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लखनऊ में 10 वीं एवं 12 वीं के 126 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। 103725 बच्चे यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे।