मानव सम्पदा पोर्टल ठीक होने में लग गए 10 दिन, शुरु हुई वेतन देने की ऑनलाइन प्रक्रिया


 मानव सम्पदा पोर्टल ठीक होने में 10 दिन लग गए। इस पर अवकाश आवेदन सहित समस्त कार्य अब किए जा सकेंगे। पोर्टल के चलने से परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने मंगलवार से शिक्षकों की उपस्थिति लॉक करना शुरू कर दी हैं। पेरोल के लिए उपस्थिति मंगलवार को 10 बजे रात तक लॉक करनी होगी।







बुधवार व गुरुवार को बीआरसी से बीईओ वेरिएशन बनाकर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के कार्यालय में भेजेंगे। इसके बाद छह जनवरी को एओ बेसिक की ओर से ट्रांजैक्शन फाइल जनरेट कर ट्रेजरी को वेतन भुगतान के लिए भेजी जा सकेगी। मानव सम्पदा पोर्टल ठप होने से लगभग सभी शिक्षकों के आकस्मिक अवकाश भी अभी अपडेट नहीं हुआ है। मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों का वेतन खाते में भेजा जाता है।



मानव सम्पदा पोर्टल चलने लगा है जिससे शिक्षकों को इस पोर्टल के माध्यम से वेतन उनके खाते में भेजे जाने के लिए पूरी तैयारी है। प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति मानव सम्पदा पोर्टल पर लॉक करने का कार्य जितने तेजी से करेंगे, उतनी ही तत्परता से उनके खाते में वेतन पहुंचेगा।