कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना, गुणवत्ता शिक्षा एवं निर्माण कार्य योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु मुख्यालय स्तर पर उक्त तीनों यूनिट से संबंधित समस्त कार्यक्रम / योजनाओं को तत्काल प्रभाव से अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उ0प्र0 द्वारा दैनिक अनुश्रवण कर संचालित करने हेतु आदेश निर्ग


कृपया महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के कार्यालय आदेश संख्याः महानिoस्कूलशि0 / 9544 / 2023 दिनांक 04 जनवरी, 2023 का संदर्भ ग्रहण करनें का कष्ट करें जो समग्र शिक्षा के अन्तर्गत प्रदेश में संचालित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना, गुणवत्ता शिक्षा एवं निर्माण कार्य योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु मुख्यालय स्तर पर उक्त तीनों यूनिट से संबंधित समस्त कार्यक्रम / योजनाओं को तत्काल प्रभाव से अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उ0प्र0 द्वारा दैनिक अनुश्रवण कर संचालित करने हेतु निर्गत किया गया था।

उक्त आदेश में उल्लिखित योजनाओं / कार्यक्रमों के साथ ही अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा को शिक्षा का अधिकारी अधिनियम (आर०टी०ई०), सी०एस०आर०, अधिष्ठान, प्रशासनिक अनुभाग, जन सूचना अधिकार अधिनियम (आर०टी०ई०), सामुदायिक सहभागिता एवं नियोजन प्रभाग का कार्य भी आबंटित किया जाता है जिसके अनुक्रम में उल्लिखित योजनाओं के पटल प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है कि पटल से संबंधित समस्त पत्रावलियाँ अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत की जाएंगी तथा शासन एवं अधोहस्ताक्षरी स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठकों में अपर राज्य परियोजना निदेशक द्वारा अपनी टीम के साथ प्रतिभाग करते हुए योजनाओं / कार्यक्रमों के संबंध में अद्यतन प्रगति से अवगत कराया जायेगा । यथा - आवश्यकता पड़ने पर यदि किसी भी प्रकार के मार्ग दर्शन की आवश्यकता है, तो महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उ०प्र० स्तर से दिशा-निर्देश प्राप्त किये जा सकते हैं।