विशेष PFMS वेबसाइट संबंधित महत्वपूर्ण समाजिक सलाह संदेश :- सभी सम्मानित शिक्षक साथियों को विशेष सामाजिक सलाह हेतु सूचित किया जाता है कि कृपया जो सम्मानित शिक्षक साथी DO (PFMS Agency Data Operator) और DA बने हैं वह सभी अनिवार्य रूप से अपने बीआरसी कार्यालय में उपस्थित होते हुए {स्कूल बंद होने के समय के पश्चात जैसे 2:30 to 5 pm or 3:30 pm to 5 pm समय में ही pfms website लॉगिन करके अपना विभागीय pfms transaction काम करें! आप DO/DA स्कूल में स्वयं pfms लॉगइन करके इस समय (10 am to 5 pm) के अंतराल में भी pfms website working प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए भी कर सकते हैं! इस 10 am समय के पहले तथा इस 5 pmसमय के बाद में pfms वेबसाइट पर काम नहीं हो पाएगा ! बहुत उत्तम सलाह दी है कि सभी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने-अपने स्कूल का PPA GST बिल बीआरसी पर ही बनवाने का कष्ट करें! PPA online bill बनवाने वाले दिन की स्थिति में SMC के अध्यक्ष की भौतिक उपस्थिति प्रधानाचार्य के साथ अनिवार्य है क्योंकि प्रधानाचार्य तथा SMC अध्यक्ष के खुद के हस्ताक्षर होने के बाद फिर से एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट स्कैन होने के बाद तुरंत pfms वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा! किसी भी स्थिति में अपना यूजर नेम (user name) तथा पासवर्ड (password) किसी (cyber cafe यह किसी भी वेंडर (vendor) के सामने) को भी सार्वजनिक ना करें!