27 December 2022

सुबह नौ बजे से खुलेंगे आठवीं तक के स्कूल


प्रयागराज। ठंड के मद्देनजर जिले में आठवीं तक के सभी स्कूल सुबह नौ से दोपहर बाद तीन बजे तक खुलेंगे।


बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से सोमवार को जारी सूचना के अनुसार किसी भी स्थिति में सुबह नौ बजे से पहले नहीं खुलेंगे और न ही तीन बजे के बाद बंद होंगे। जो स्कूल इस आदेश का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अलावा सीबीएसई, सीआईएससीई समेत सभी बोर्ड पर समान रूप से लागू होगा। गौरतलब है कि जिले में संचालित 2852 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल पहले से ही सुबह नौ से तीन बजे तक संचालित हैं।