शिक्षक पति के निलंबन को पत्नी ने गलत बताया, पढ़ें पूरी खबर



 सफीपुर देवगांव प्राथमिक स्कूल में नशे में स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल होने पर शिक्षक को निलंबित किए जाने की कार्रवाई को पत्नी ने गलत बताया है कहना है कि बीमारी के कारण पति को चलने में दिक्कत है। अगर वह नशे में थे तो मेडिकल जांच क्यों नहीं हुई।






शिक्षक कृष्णगोपाल गौतमका 16 दिसंबर को एक वीडियो वायरल हुआ था। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया था। शिक्षक की पत्नी पुष्पा ने बीएसए को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि यह झूठा वीडियो बनाया गया है। बताया कि पति शराब नहीं पीते हैं। 22 मार्च को मार्ग दुर्घटना में घायल होने के बाद से उन्हें चलने में दिक्कत है। बीएसए संजय कुमार तिवारी ने बताया कि जांच कराई जा रही है।