बर्खास्त शिक्षिका से वेतन रिकवरी होगी



 
मैनपुरी। फर्जी अभिलेखों के सहारे महिला शिक्षिका बन गई और नौकरी करती रही। चयन समिति ने भी उसके अभिलेख नहीं पकड़ पाए। यदि शिकायत नहीं होती तो फर्जी शिक्षिका पूरी नौकरी करती रहती और वेतन भी लेती रहती। चार साल से अधिक समय तक शिक्षिका ने वेतन लिया। अब बर्खास्त शिक्षिका से 60 लाख से अधिक की रिकवरी होगी। कन्नौज के सौरिंख निवासी लक्ष्मी देवी का वर्ष 2018 में हुई 68500 शिक्षक भर्ती में चयन हो गया।