महिला शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा


 
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ प्रयागराज का प्रतिनिधिमंडल सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल से मिला। उन्हें पुरानी पेंशन बहाली से संबंधित ज्ञापन सौंपा। दोनों सांसदों ने उसे आगे प्रेषित करने का आश्वासन दिया।
महिला शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन प्रत्येक कर्मचारी की बुढ़ापे की लाठी है जिसकी बहाली जरूरी है। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष वीथिका अमरनाथ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता सिंह, महामंत्री अनुरागिनी सिंह, संयुक्त मंत्री श्रद्धा सिन्हा शामिल रहीं।