सुशासन दिवस के मौके पर रविवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे।लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि नेतृत्व करते समय ध्यान रखना होगा कि बिना भेदभाव के समाज के प्रत्येक तबके को हमारी योजनाओं का लाभ मिले। शासन की कार्ययोजना हर गरीब, किसान, नौजवान, महिला व दबे-कुचले लोगों के लिए होती है।
रविवार को सुशासन दिवस पर लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक व व्यक्तिगत जीवन में नागरिक का समाज व देश के प्रति क्या दायित्व है यह अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बताया।