माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी भंग


 संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक मौलाना आजाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद में मंगलवार को हुई। प्रांतीय अध्यक्ष के निर्देश पर जिला कार्यकारिणी भंग कर दी गई नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की गई जिले का चुनाव अयोध्या के मंडलीय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को देखरेख में होगा। 








निवर्तमान जिलाध्यक्ष व मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि वह जिलाध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे चुनाव तिथि की घोषणा निर्वाचन अधिकारी से वार्ता कर की जाएगी। आदेश के बावजूद तदर्थ शिक्षकों के जून माह के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। डीएवी इंटर कॉलेज मेहदावल, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पारस नगर बेलहर जगत







गुरु शंकराचार्य इंटर कॉलेज मेहदावल के शिक्षकों के चयन वेतनमान की पत्रावली जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित पड़ी है।




शिक्षकों के बकाया वेतन व चार प्रतिशत डीए अवशेष, बोनस का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जा रहा है।



अध्यक्षता जिला संयोजक महेश राम व संचालन जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने किया। इस दौरान यूनुस अख्तर खान, मोहिबुल्लाह खान, विजय यादव, विंध्याचल सिंह, राम नारायण पांडेय, जय गोपाल, अनिल पासवान, शशि तिवारी, जय प्रकाश गौतम आदि मौजूद रहे।