एक ही रात चोरों ने तीन विद्यालयों को खंगाला

 

गड़वार थाना क्षेत्र के बुढ़ऊ, यादव बस्तीरामपुर तथा गदाईपुर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर सामान चुरा ले गए। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बुक से गैस सिलिंडर बर्तन सहित हजारों के समान पर हाथ साफ कर दिए।



वहीं, रामपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय यादव बस्ती तथा प्राथमिक विद्यालय गदईपुर में भी चोरों ने हजारों के समान पर हाथ साफ कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना जुटी हैं। के बाद जांच में

गड़वार थाना से चार किमी दूर पर स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बुद्धक, रामपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय यादव वस्ती व गदईपुर पर मंगलवार की रात चोरों ने कमरों का ताला तोड़कर मिड-डे मिल के नए वर्तन, गैस सिलिंडर चूल्हा तथा बच्चों के खेलने के सामान सहित हजारों के समान को चोर चुरा ले गए।

देखा तो उनके होश उड़ गए उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढ़क की प्रधानाध्यापिका संध्या पांडेय ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने मौका मुआयना के बाद जांच में

प्रतिदिन की तरह बुधवार को सुबह स्कूल खोलने पहुंचे अध्यापकों ने कमरों का ताला टूटा जुट गई।