निरीक्षण में दो स्कूलों पर लटकता मिला ताला



शाहजहांपुर मिर्जापुर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने मंगलवार को क्षेत्र के दस प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया। सुबह 9:20 बजे प्राथमिक स्कूल कोडर पट्टी और 9:25 बजे प्राथमिक स्कूल कोडर में ताले लटकते मिले।




खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों और शिक्षामित्रों के उपस्थित होने का समय सुबह 18:30 बजे तथा शिक्षण कार्य प्रारंभ होने का समय 9:00 बजे निर्धारित हे निरीक्षण में प्राथमिक स्कूल भुडिया में सभी शिक्षक अपनी कक्षाओं में छात्रों को पढ़ाते मिले उच्च प्राथमिक स्कूल सादिकपुर में शिक्षक सचिन शाक्य अनुपस्थित पाए गए प्राथमिक स्कूल सादिकपुर में एक शिक्षक शैलेश कुमार 






अनुपस्थित थे। प्राथमिक स्कूल नगला झुंडी में दो शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। प्राथमिक स्कूल सिकंदरपुर कायस्थान में शिक्षक मनोज कुमार, उपमा चौहान और शिक्षामित्र कृष्ण कुमार, कमलेश कुमारी व कविता अनुपस्थित मिली। उच्च प्राथमिक स्कूल सिकंदरपुर कायस्थान में पंजीकृत 258 छात्रों में 70 छात्र उपस्थित मिलने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक को नोटिस दिया गया है। 12:00 बजे प्राथमिक स्कूल मिर्जापुर प्रथम में निरीक्षण किया।