लखनऊ। यूपी बोर्ड में इस बार प्रश्नपत्रों को जीपीएस ट्रैकिंग वाले वाहनों में ले जाया जाएगा। जहां प्रश्नपत्र छापे जाएंगे वहां से जिला मुख्यालयों की ट्रेजरी तक जीपीएस निगरानी में प्रश्नपत्र ले जाए जाएंगे। इसके लिए अनुपूरक बजट में 50 करोड़ की व्यवस्था की गई है। वहीं केन्द्रों में जहां प्रश्नपत्र रखे जाएंगे वहां सर्विलांस यानी एआई की मदद से निगरानी की जाएगी।