डीआईओएस ने स्कूल प्रबंधकों को कहा गंदी नाली का कीड़ा


आजमगढ़। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनके द्वारा ग्रुप में जुड़े वित्त विहीन प्रबंधकों को क्विज फिट इंडिया के तहत बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा जा रहा है। 180 विद्यालयों की सूची में मात्र पांच के रजिस्ट्रेशन होने पर उन्होंने फटकराते हुए प्रबंधकों को गंदी नाली का कीड़ा कह दिया।


वायरल ऑडियो में कहा जा रहा है कि 'कितना दुर्भाग्य है कि आप जैसे महान लोगों के महान जिले के वित्त विहीन विद्यालय हैं। कुल 199 लोगों की लिस्ट दिख रही है इस ग्रुप में। दस लोग आफिस में होंगे। डीआईओएस उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह उनका 20 दिन पुराना ऑडियो है। फिट इंडिया के तहत रजिस्ट्रेशन कराना था लेकिन विद्यालयों द्वारा रुचि नहीं ली जा रही थी। यह सिर्फ चेतावनी थी।