शिक्षकों के लंबित एरियर का तत्काल हो भुगतान



अनुसूचित जाति/ जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा का जिला सम्मेलन बिशप मंडल इंटर कॉलेज में हुआ। सम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों के लंबित एरियर का भुगतान, शिक्षकों के मूल्यांकन पारिश्रमिक और कक्ष निरीक्षक के कार्य का भुगतान, वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली जैसे मुद्दे छाए रहे। डीआईओएस ने आश्वासन दिया कि मेरे स्तर के मुद्दों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। पूर्व शिक्षक विधायक प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र कुमार और प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. छोटेलाल ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष का आह्वान किया। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. सुंदरलाल शास्त्री ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। विनोद कुमार को जिला अध्यक्ष, आलोक कुमार को मंत्री, नरेंद्र पाल सिंह को कोषाध्यक्ष, डॉ. सुधा सिंह को जिला उपाध्यक्ष महिला, राकेश कुमार यादव को जिला उपाध्यक्ष पुरुष और डॉ. अनिल आनंद को जिला संयोजक घोषित किया गया। शंकर लाल गंगवार, महावीर प्रसाद, हरिराम गंगवार, डॉ. सुनीति शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे। संचालन मंडल अध्यक्ष अमर सिंह ने किया।