भर्ती में अर्हता को लेकर छात्रों का प्रदर्शन



 
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस में अर्हता को लेकर छात्रों ने सोमवार को इविवि परिसर में मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। छात्रनेता सत्यम कुशवाहा ने बताया कि पहले इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस के लिए अर्हता स्नातक थी। लेकिन अब इसके लिए सिर्फ बीटेक के छात्र ही आवेदन कर सकेंगे। दीपक, अजीत सोनकर, विजय बघेल, अखिलेश आदि मौजूद रहे।