पेंसिल की छीलन गले में फंसने से छात्रा की मौत






राठ (हमीरपुर)। पेंसिल की छीलन गले में फंसने से कक्षा एक की छात्रा की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी वीर के नंदकिशोर ने बताया बुधवार शाम बेटा अभिषेक (12), बेटी अंशिका ( 8 ) व अर्तिका (6) पढ़ाई कर थे। लिखने से पहले अर्तिका मुंह में कटर दबाकर पेंसिल छीलने लगी। तभी पेंसिल की छीलन कटर से निकलकर सांस नली में फंस गई। दर्द से कराहती मासूम गिरकर तड़पने लगी। परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉ. सत्येंद्र यादव ने मृत घोषित कर दिया। वह गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी। डॉक्टर ने बताया परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया है।