नवोदय के प्रधानाचार्य की फटकार से बिगड़ी इलेक्ट्रीशियन की हालत


 जेठवारा नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य की फटकार से विद्यालय में तैनात इलेक्ट्रीशियन की हालत बिगड़ गई। यह गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया इलेक्ट्रीशियन का आरोप है कि प्रधानाचार्य द्वारा आए दिन नोटिस भेजकर कर उसका शोषण किया जा रहा है।










जेठवारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अखिलेश तिवारी इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात है। उनका आरोप है कि प्रधानाचार्य उसका शोषण कर रहे हैं। काम करने के बाद भी उसे आए दिन लापरवाही बरतने का नोटिस दिया जा रहा है। आरोप है कि बृहस्पतिवार सुबह वह विद्यालय में हाजिरी लगाने पहुंचा तो प्रधानाचार्य संत सिंह उसे डांटने फटकारने लगे। इस बीच उसकी हालत बिगड़ गई। बता दें कि अभी हाल ही में स्कूल के बच्चों ने प्रधानाचार्य पर किया था। जिसकी जांच अभी चल उत्पीड़न का आरोप लगाकर हंगामा रही है।