कानपुर देहात के सरवन खेड़ा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय करसा में कार्यरत अनुसूचित जाति की रसोइया मुन्नी देवी का हेड मास्टर प्रीति शर्मा द्वारा उत्पीड़न के मामले का उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है।
आयोग के चेयरमैन व समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने कानपुर देहात के जिलाधिकारी को नोटिस भेजकर इस मामले की पूरी जांच करवाकर रिपोर्ट 26 दिसम्बर तक लब की है।
'हिन्दुस्तान' कानपुर संस्करण ने 'रसोइया से साफ कराया गया शौचालय, 15 महीने नहीं बना एमडीएम' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर के अनुसार प्राथमिक विद्यालय करसा की हेड मास्टर प्रीति शर्मा द्वारा विद्यालय की दलित रसाइया मुन्नी देवी से मूल कार्यन करवाकर उनसे शौचालय साफ करवाया जाता है। उन्हें रसोईघर से दूर रखा जाता है।