स्कूल जा रहे हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या


(आजमगढ़),  जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह बाइक से स्कूल जा रहे हेडमास्टर की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हेडमास्टर के भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रधानी के चुनाव रंजिश में वारदात की आशंका जताई जा रही है।




कसड़ाआइमा गोइत पट्टी गांव निवासी संजय यादव (46) कंपोजिट विद्यालय (जूनियर हाईस्कूल) अखईपुर में हेडमास्टर थे। संजय जमीन की खरीद-फरोख्त का भी काम करते थे। गुरुवार सुबह वह बाइक से विद्यालय जा रहे थे। करीब साढ़े आठ बजे बाईपार गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर संजय को गोली मार दी। कुछ लोगों ने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को जानकारी दी। परिजनों ने संजय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। एसपी अनुराग आर्य चुनाव की रंजिश को लेकर हेडमास्टर की हत्या की गई है।