केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की बुधवार से शुरूआत हो गयी। बोर्ड ने अब परीक्षा की तिथियों का विस्तृत शिड्यूल भी जारी कर दिया है। परीक्षाएं नौ जनवरी से शुरू होंगी और समापन सात फरवरी को होगा। बोर्ड ने तीन दिन पहले ही परीक्षा की सिर्फ दो तिथियों (28 व 29 दिसंबर) को जारी किया था।
ऐसे में परीक्षार्थियों के बीच असमंजस था कि बाकी परीक्षा किन तिथियों पर आयोजित की जाएगी। सीबीएसई के सीटीईटी निदेशक के अनुसार 29 दिसंबर के बाद नौ जनवरी से परीक्षा की शुरुआत होगी। इस चरण के तहत परीक्षा का आयोजन 13 जनवरी तक होगा। उसके बाद 17 जनवरी से 20 जनवरी, फिर 23 जनवरी से सात फरवरी तक परीक्षा आयोजित होगी। बोर्ड ने आवेदकों को परीक्षा के आवंटित शहर और परीक्षा की तिथि का विवरण सीटीईटी की वेबसाइट https//ctet.nic.in पर प्रदर्शित कर दिया है।