शासन ने किये तीन आईएएस के तबादले



लखनऊ। राज्य सरकार ने तीन आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। सरनीत कौर ब्रोका को निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के साथ निदेशक महिला कल्याण निदेशक और प्रबंध निदेशक महिला कल्याण निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मनोज कुमार राय को निदेशक महिला कल्याण व प्रबंध निदेशक महिला कल्याण निगम को विशेष सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग भेजा गया है।

मधुसूदन हुल्गी को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से अपर राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश बनाया गया है।