नीट : सात मई को होगी प्रवेश परीक्षा




नई दिल्ली। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस प्रोग्राम में दाखिले की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा सात मई को होगी। वहीं विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रोग्राम में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम (सीयूईटी यूजी) 21 से 31 मई तक होंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तहत कृषि और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में दाखिले के लिए आईसीएआर एआईईईए का आयोजन 26 से 29 अप्रैल को होगा। एनटीए की वरिष्ठ निदेशक परीक्षा डॉ. साधना पराशर ने बताया कि यदि कोई छात्र किसी खास कारण से सीयूईटी यूजी देने से वंचित रह जाता है तो उसे एक से सात जून तक मौका मिलेगा। लेकिन इसके लिए कारण ठोस और तर्कपूर्ण होना चाहिए।