माध्यमिक में भी जनवरी से ऑनलाइन ही स्वीकृत होंगे सभी अवकाश



लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा है कि जनवरी 2023 से अध्यापकों के सभी प्रकार के अवकाश आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकृत होंगे। इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वह अध्यापकों की वर्चुअल उन्मुखीकरण कार्यशाला में बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कक्षाओं में एससीईआरटी द्वारा तैयार शिक्षक मैनुअल गाइड उपलब्ध कराई जाएगी।




अलंकार प्रोजेक्ट, अधिगम स्तर की प्राप्ति के लिए एनईपी के तहत शिक्षा अभियान, डेटा आधारित अनुश्रवण तथा डिजिटल एवं ऑनलाइन शिक्षण दिया जा रहा है। एससीईआरटी द्वारा फरवरी से मार्च 2023 के बीच सभी जिलों में डायट में उत्कृष्ट शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। मौके पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द ने बताया कि अगले दो महीनों में प्रोजेक्ट अलंकार के लिए संबंधित डीआईओएस से संपर्क कर अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण कार्य कराए जाएंगे।