31 December 2022

शिक्षक समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

 31 December Primary ka master news
 




फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला यतेंद्र यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को शिक्षक समस्याओं को लेकर बीएसए को ज्ञापन सौंपा। इसमें शिक्षक भी अपने सामने ही समस्याओं के निस्तारण के निर्देश मिलने के बाद में आश्वस्त हो गए।




जिलाध्यक्ष ने बीएसए को ज्ञापन देते हुए कहा शिक्षक शासन की योजनाओ में लगन से जुड़े हैं। शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है, लेकिन शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। लेखा में बिल देर से पहुंचने से मासिक वेतन भुगतान में देश की शिकायत पर बीएसए ने कहा कि इस संबंध में वह बीईओ के साथ में बैठक करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में नरेंद्र गौतम, विनीत यादव, रावेंद्रसिंह जादीन, उमाशंकर सिंह, विनीत यादव आदि शामिल रहे।