नशे में स्कूल पहुंचे प्रधान शिक्षक , बीएसए ने किया निलंबित, शिक्षा महानिदेशक को भेजी रिपोर्ट, पढ़िए पूरा मामला


 नशे में स्कूल पहुंचे प्रधान शिक्षक , बीएसए ने किया निलंबित, शिक्षा महानिदेशक को भेजी रिपोर्ट, पढ़िए पूरा मामला ।




वैसे अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल school में पढ़ाने के लिए भेजते हैं, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके। अगर शिक्षक Teacher स्कूल में नशे की हालत में घूमेंगे, तो बच्चों के भविष्य का क्या होगा? ऐसा ही मामला उन्नाव जिले के सफीपुर थाना क्षेत्र से आया है। यहां के देवगांव प्राथमिक स्कूल school में शराब पीकर पहुंचे प्रधान शिक्षक का वीडियो Video सोशल मीडिया social media पर वायरल Viral हो गया। मामला अधिकारियों तक पहुंचा, तो बीएसए BSA ने उसे निलंबित कर दिया है। साथ ही, सेवा समाप्ति के लिए शिक्षा महानिदेशक को रिपोर्ट भेजी है।





ब्लॉक क्षेत्र में संचालित प्राथमिक स्कूल के प्रधान शिक्षक कृष्णगोपाल गौतम का सोशल मीडिया social media पर नशे की हालत में स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ। शनिवार को नशे की हालत में स्कूल आने की जानकारी पर बीएसए BSA ने खंडशिक्षाधिकारी BIO से जांच कराई, तो मामला सही मिला। जांच में पाया गया कि वह कभी समय से विद्यालय न जाने के साथ एमडीएम MDM संचालन में भी वित्तीय अनियमित्ता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनका रोज का यही हाल है। स्कूल भी समय पर नहीं पहुंचते हैं। कई बार उपस्थिति दर्ज कराकर हमेशा फरार रहते हैं।