कैशलेस स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिलने से शिक्षक नाराज

मेरठ, कैशलेस स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिलने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सदस्यों ने विरोध दर्ज किया। चौ़ चरण सिंह पार्क में शैक्षिक महासंघ का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष विकेश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों के इलाज के लिए लागू की गई सरकार की कैशलेस सामूहिक स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेश के लाखों शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों के लिए सिर्फ छलावा है।



विनय कुमार ने परिषदीय शिक्षकों को राज्य कर्मियों की भांति पूर्णतया नि:शुल्क शिक्षा की मांग की। वहीं सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को भी दिया गया। जोगेंद्र सिंह राठी, सत्यपाल, प्रवीण कुमार, संदीप, सूबे सिंह, प्रवीण कुमार, उषा, लोकेश, सुनील कुमार, अरविंद, अभिषेक, अनिरुद्ध गोयल, दीपक, शिवकुमार, अभिनव, योगेश, मनोज, नितिन, राजेश, अरविंद, पूनम, खुशबू, पिंकी, सोनिका, विकास मौजूद रहे।