26 December 2022

कड़ाके की ठंड में स्कूलों में घट गई विद्यार्थियों की उपस्थिति


 मुरादाबाद कड़ाके की ठंड से छोटे बच्चों का बुरा हाल है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चे ठिठुरते हुए देरी से विद्यालय पहुंच रहे हैं।








बुधवार को ठंड की वजह से विद्यालय में उपस्थिति भी कम रही शिक्षकों ने अधिकारियों से समय परिवर्तन की मांग की है। प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर नगली के प्रधानाध्यापक डॉ. हरनंदन प्रसद ने बताया कि 15 फीसदी उपस्थिति कम हो





गई है। जो विद्यार्थी आए वह भी देर से आए नौ बजे के बजाये दस बजे तक विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। विद्यार्थियों को जुकाम, खांसी और बुखार की समस्य हो रही है। विद्यार्थियों की सेहत को देखते हुए समय परिवर्तन आवश्यकता है असालतपुरा कदीम के प्रधानाध्यापक उस्मान आरिफ ने बताया कि सामान्य दिनों में उपस्थिति 80 फीसदी रहती है, लेकिन बुधवार को 70 फीसदी विद्यार्थी ही स्कूल आए थे