प्रार्थना कराते समय स्कूल प्रबंधक की हार्ट अटैक से मौत

शाही निजी स्कूल में बच्चों को सुबह की प्रार्थना कराते समय प्रबंधक को हार्टअटैक आ गया। मेडिकल कॉलेज में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके निधन के बाद कस्बे के कई स्कूलों में शोकावकाश घोषित कर दिया गया।






कस्बा के मोहल्ला सुभाष नगर में जैके एकेडमी स्कूल के प्रबंधक 30 वर्षीय गोविद देवल साथ में अध्यापन कार्य भी करते थे। शनिवार सुबह करीब नौ बजे गोविंद ने बच्चों को प्रार्थना के लिए एकत्र किया। प्रार्थना शुरू होने पर अचानक गोविंद देवल की तबीयत बिगड़ने लगी। यह देखकर स्कूल के शिक्षक व कर्मचारी भी घबरा गए। तत्काल यह लोग उन्हें पड़ोस के ही निजी चिकित्सक के यहां ले गए। वहां बीपी चैक किया तो शरीर ठंडा पड़ चुका था। डॉक्टर





ने इसे हार्टअटैक बताकर हाथ खड़े किए तो परेशान परिवारवाले उन्हें हाईवे स्थित निजी मेडिकल कॉलेज से गए। वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। गोविंद दो वहन एवं तीन भाइयों में सबसे छोटे व अभी तक अविवाहित थे। अचानक हुई मौत से स्कूलों में शोकावकाश कर दिया गया।